ब्रह्माकुमारीज़ नीलबड़ द्वारा पीस वीक नामक सप्ताहिक पहल की हुई शुरवात
निलबड़, भोपाल
ब्रह्माकुमारीज़ नीलबड़ द्वारा पीस वीक नामक सप्ताहिक पहल की हुई शुरवात
सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति सलूजा मुख्य रूप से रही उपस्थित
मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को दिए शांति के प्रकंपन
ब्रह्माकुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़, भोपाल द्वारा पीस वीक नामक सप्ताहिक पहल शुरू की गई जिसके अंतर्गत भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित तथा दिवंगत मनुष्य आत्माओं को एवं पीड़ित परिवारों को शांति का दान दिया जा रहा है एवं ध्यान के माध्यम से शुभ भावनाओं तथा शांति की शक्ति का महत्व समझाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला कार्यक्रम भोपाल एयरपोर्ट में आयोजित हुआ जिसमें एयरपोर्ट प्रमुख के एल अग्रवाल, कल्याणमई संस्था की प्रेसिडेंट ऋचा अग्रवाल के साथ अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से कार्यक्रम में बीके साक्षी, बीके राम एवं बीके डॉ प्रियंका उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एयरपोर्ट ऑफिसर महिमा द्वारा किया गया।
दूसरे कार्यक्रम का आयोजन सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में किया गया जहां यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति सलूजा सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। संस्था की ओर से कार्यक्रम में बीके हेमा, बीके डॉ देवयानी एवं बीके डॉ दिलीप नालगे जी उपस्थित हुए।
दोनों ही कार्यक्रमों की शुरुआत गैस त्रासदी से जुड़ी जानकारी से हुई, साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का परिचय दिया गया। तत्पश्चात राजयोग ध्यान द्वारा शांति का दान देने की विधि को रेखांकित किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी द्वारा मोमबत्तियां जलाकर मेडिटेशन के माध्यम से पीड़ित तथा दिवंगत मनुष्य आत्माओं एवं पीड़ित परिवारों को परमपिता परमात्मा को साथ रखते हुए शांति के प्रकंपन दिए गए जिससे उनके जीवन में शांति का प्रवास हो। सभी उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम का लाभ लिया एवं शांति की अनुभूति की।
More Stories
दिल्ली में डिसेबिलिटी छात्रों के लिए कार्यक्रम
दिल्ली दिल्ली डिसेबिलिटी छात्रों के लिए कार्यक्रम बीके लता को समाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित दिल्ली के प्रतीक...
ओड़ीशा अस्का में सेवाकेंद्र द्वारा तीन दिवसीय हेल्थ कैम्प
अस्का, ओड़िशा ओड़ीशा अस्का में सेवाकेंद्र द्वारा तीन दिवसीय हेल्थ कैम्प ‘खुशियों का सुपर बाज़ार’ रहा कार्यक्रम का नाम ओड़ीशा...
सरगुजा पुलिस का नवा बिहान अभियान
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ सरगुजा पुलिस का नवा बिहान मुहिम नशामुक्ति को लेकर अभियान छत्तीसगढ़ सरगुजा पुलिस के चलाए जा रहे नवा...
सीडीएस चीफ बिपिन रावत सभी के निधन पर दादी रतनमोहिनी ने दी श्रद्धांजलि, शोक सभा का आयोजन
सीडीएस चीफ बिपिन रावत के हेलिकाप्टर कै्रश में उनके निधन पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने गहरा...
श्रेष्ठ विचार ही सुखी जीवन का आधार है – बी. के. सूरज
वर्धा, महाराष्ट्र श्रेष्ठ विचार ही सुखी जीवन का आधार है - बी. के. सूरज जीवन को सुखमय बनाने के लिए...
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बनाएंगे मेडिटेशन रूम
पटना, बिहार बीके डॉ. बनारसी ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बनाएंगे मेडिटेशन रूम तनाव से...
Average Rating