शांती, शक्ति तथा दिव्यगुणों का प्रकाशस्तंभ बनेंगा दिव्य प्रकाश सरोवर ट्रेनिंग सेंटर
जलगांव, महाराष्ट्र
शांती, शक्ति तथा दिव्यगुणों का प्रकाशस्तंभ बनेंगा दिव्य प्रकाश सरोवर ट्रेनिंग सेंटर
शिक्षा मे नई दिशा विषय पर प्रेरक संबोधन
शांती, शक्ति तथा दिव्यगुणों का प्रकाशस्तंभ बनकर मूल्यनिष्ठ समाज निर्मिती में अपनी अहेम भूमिका निभाने का कार्य दिव्य प्रकाश सरोवर द्वारा होगा ऐसे शुभविचार ब्रह्माकुमारीज् के कार्यकारी सचिव तथा शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी ब्रह्माकुमार मृत्यूंजयभाईजी इन्होने व्यक्ति किए| ब्रह्माकुमारीज् जलगांव उपक्षेत्रद्वारा नियोजित दिव्य प्रकाश सरोवर ट्रेनिंग सेंटर का भूमिपूजन कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय माऊंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार मृत्यूंजय भाईजी , कार्यकारी सचिव, ब्रह्माकुमारीज् इनके शुभकरकमलोसे आयोजित किया गया | अध्यक्षीय संबोधन करतें हूए उन्होंने आगे कहा की, आज जहाँ एक ओर सारे विश्व में नैतिक मूल्य, चारित्रीक मूल्य, पारिवारीक मूल्य तथा सामाजिक मूल्यों का चरण क्षरण हो रहा है, वही दूसरी ओर ब्रह्माकुमारीज् जैसी आध्यात्मिक शिक्षा संस्थायें मूल्याधिष्ठीत समाजनिर्मिती में निरंतर प्रयास कर रही है, हर क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज् जलगांव उपक्षेत्र की सेवायें मैने देखी है, दिव्य प्रकाश सरोवर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा इन सेवाओं का विस्तार चहूं और होकर राजयोग तथा विश्व शांती का प्रकाश प्रवाहित होगी।
इस अवसर पर जलगांव उपक्षेत्र की निदेशिका ब्रह्माकुमारी मिनाक्षीदीदीने शांती का एशलम स्थानद्वारा व्यसनमुक्त, अवगुणमुक्त निर्विकारी समाजननिर्मिती का कार्य होगा ऐसी शुभ आशायें व्यक्त की, भूमिशुध्दी करण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय माऊंट आबू से ब्रह्माकुमार आनंद भाई, ज्ञानसरोवर ब्र.कु. रवीभाई, ब्र.कु. अरविंद भाई, ब्र.कु. रमेशभाई पधारे थे। मंच पर ब्र.कु मिरादीदी, ब्र.कु. पुष्पादीदी, मेजर नाना वाणी, अध्यक्ष भगिरथ इग्लिश स्कूल आदि मान्यवर उपस्थित थे। ब्र.कु. डॉ. सोमनाथ वडनेरे, धीरज भाई सोनी, डॉ. किरण पाटील, राधेशाम मुंदडा, दिपक मुंदडा, शोभा मुंदडा, मिलींद राठी, चंद्रकात कापसे, नगरसेवक पिंप्राला, विनायक सोनवणे, सरपंच सावखेडा, भगवान पाटील, श्री. बागडेजी आदियोंने समायोचित विचार रखें, मिलन भाई भामरे ने दिव्य प्रकाश सरोवर के लोगाका अनावरण इस प्रसंग किया गया। कु. लक्ष्मी, भाविका और पूजा, खुशी, दिया, शनया, सुमना तथा अन्य बालिकाओंने सुंदर नृत्यद्वारा वातावरण प्रसन्न किया. इस अवसर पर जलगांव उपक्षेत्र तथा अन्य सेवास्थानोंसे करीब तीन हजार भाई बहनोंने उपस्थिती दी। बी.के. वर्षा बहनने स्वागत संबोधन किया मंच संचलन बी.के. प्रांजली बहन तथा बी.के. आश्विनी बहनने किया मंच व्यवस्था के लिए बी.के हेमलता बहन तथा अन्य बहनोंने योगदान दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपक्षेत्र के हजारो भाई बहनों की सेवा उल्लेखनिय रही. सायंकालिन सत्र में शिक्षा प्रभाग के लिए ब्रह्माकुमार मृत्यूंजय भाईजीने विशेष प्रेरक मार्गदर्शन दिया। जिसने नई शिक्षा निती में मूल्य शिक्षा की आवश्यकता तथा शिक्षा निती मे नये आयामों पर मौलिक विचार रखे। मूल्य शिक्षा के विद्यार्थी बी.के. अॅङ नितीन चव्हाण, अॅङ शिरीन अमरेलीवाला, बी.के. अविनाश कुमावत, डॉ. विजय पाटील, बी.के. राजेंद्र सोनवणे, आदियोंने अपने मूल्यशिक्षा के प्रती विचार रखें | प्रा. मगर सर, डॉ. किरण पाटील, डॉ. विशाखा गर्गे आदियाने भी अपना योगदान दिया. शिक्षा प्रभाग , जलगांव उपक्षेत्र समन्वयक डॉ. सोमनाथ वडनेरे ने प्रभावी संचलन किया। ब्रह्माकुमारीज् जलगांव उपक्षेत्र के हर प्रभाग के कार्यक्रम, उपक्रम, सेवा का विस्तार देखते हूए विशाल सेवाप्रकल्प की आवश्यकता थी, जिसमें संमेलन, महासंमेलन, संगोष्टी के साथ ज्ञान-योग शिविर, राजयोग शिविर आदि बडे कार्यक्रमों के लिए आवासी सेवा प्रकल्प के लिए जलगांव उपक्षेत्र के बी.के. राधेशाम मुंदडा तथा परिवार ने उदार दिल से तीन एकड़ जगह इस विशाल सेवा प्रकल्प के लिए देने का संकल्प किया और सभी प्रशासनिक पूर्ती के बाद यह सेवा प्रकल्प का भूमिशुद्धीकरण संपन्न हूआ।
इस सेवा प्रकल्प के प्रथम चरण में बड़ा ऑडोटोरियम, कॉन्फरन्स हॉल, मेडिटेशन हॉल, शिवबाबा का भण्डारा, किचन, आवासीय व्यवस्था, लॉन, बगीचे आदि की व्यवस्था होगी। इसके साथ दुसरे चरण में अत्याधुनिक तकनिकी के साधनों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनियों का अवलोकन, म्युझियम आदि, व्यसनमुक्ती के लिए आध्यात्मिक परामर्श क्लिनिक, मेडिकल सहायता के एवर हेल्दी डिसेन्परी, मीडिया सर्विस सेंटर, यौगिक खेती अनुसंधान, मूल्यशिक्षा, स्पार्क प्रभाग तथा अन्य प्रभाग की गतिविधीयों भी चलेगी। प्रथम चरण का निर्माण कार्य जनवरी से लेकर दिसम्बर तक पूर्ण करने का संकल्प आदरणीय ब्र.कु. मृत्यूंजय भाई तथा मिनाक्षीदीदीजी के समक्ष सभा में प्रकल्प के मार्गदर्शक बी.के. धीरजभाईने किया जिसका कर्तल ध्वनीसे सभागार में उपस्थित भाई बहनों सहर्ष स्वागत किया।
Average Rating