नेपाल बीरगंज उपसेवाकेंद्र में बने नवनिर्मित सुख शांति भवन का हुआ उदघाटन
बीरगंज नेपाल
नेपाल बीरगंज उपसेवाकेंद्र में बने नवनिर्मित सुख शांति भवन का हुआ उदघाटन
स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्ता रहे मौजूद
नेपाल में ब्रह्माकुमारीज़ के बीरगंज उपसेवाकेंद्र नागारोड रक्सौल में बने नवनिर्मित सुख शांति भवन के उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियों एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ, अवसर पर नेपाल में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके राज और स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। नेपाल की सहनिदेशिका बीके किरण, पूर्वांचल क्षेत्र की मुख्य प्रभारी बीके गीता, बीरगंज प्रभारी बीके रवीना, वरिष्ठ राजयोगी बीके रामसिंह समेत कई विशिष्ठ बीके सदस्य एवं स्थानीय प्रख्यात लोग उपस्थित रहे। नवनिर्मित सुख शांति भवन का उदघाटन शिवध्वजारोहण कर हुआ।
Average Rating