डिमोव शिवसागर असम के तीन साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन
शिवसागर, असम
डिमोव शिवसागर असम के तीन साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन
वर्ल्ड पीस रिट्रिट सेंट्रर द्वारा आयोजित
वर्ल्ड पीस रिट्रिट सेंट्रर डिमोव शिवसागर असम के तीन साल पूरे होने वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत केंडिल लाइटिंग के साथ की गई। इस दौरान एमएलए सुशांत बोरगोहैन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ एकमात्र संस्थान है जो विश्व में शांति ला सकता है। वहीं सबजोन इंचार्ज अपर आसाम बीके रजनी ने बताया कि कैसे विपरित परिस्थिति में तनाव मुक्त रह सकते है। तो केवल मेडिटेशन से ही पॉजिटिविटी आ सकती है ये कहना था वरिष्ठ पत्रकार सुबित कुमार का। वहीं प्रेस कल्ब अध्यक्ष अजय डिमोउ ने कहा कि केवल मेडिटेशन से ही जीवन में शांति आ सकती है।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्य डॉ दीपक हरके भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित
स्विट्ज़रलैंड ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्य डॉ दीपक हरके भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित स्विट्ज़रलैंड के जुरिक में भारत महोत्सव का था...
Average Rating