पॉवर ऑफ साइलेंस विषय पर ओम शांति रिट्रीट सेण्टर में कार्यक्रम
Read Time:1 Minute, 29 Second
ओआरसी, गुरुग्राम
गुरुग्राम, ओम शांति रिट्रीट सेन्टर में शिक्षा प्रभाग के भाई-बहनों के लिए पहली बार पॉवर ऑफ साइलेंस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन ओ.आर.सी. की निदेशिका बीके आशा एवं बीके शुक्ला सहित बीके विजय, बीके सुदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षा प्रभाग के चेयरपर्सन बीके मृत्युंजय ने एकाग्रता और एकांतवासी स्थिति विषय पर क्लास कराया। मधुबन बेहद घर से बीके ब्रज मोहन ने शांति की शक्ति पर विचार रखे जिसमे उन्होंने विशेष अपनी स्थिति को शक्तिशाली बनाने पर ध्यान खिचवाया। ओ.आर.सी की निदेशिका बीके आशा द्वारा बेहद की वैराग्य वृत्ति पर ध्यान खिचवाया गया
सभी भाई बहनों ने क्लासेज द्वारा, पैनल डिस्कशन द्वारा एवं क्रिएटिव मैडिटेशन द्वारा, वर्कशोप्स द्वारा लाभ लिया| देशभर से आये 70 भाई-बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया
Average Rating