September 8, 2024

हरपालपुर में संपन्न हुआ पत्रकार स्नेह मिलन समारोह

Read Time:4 Minute, 55 Second

मीडिया – श्रेष्ठ समाज के नव निर्माण का आधार

हरपालपुर में संपन्न हुआ पत्रकार स्नेह मिलन समारोह

ब्रह्माकुमारीज़ के हरपालपुर सेवाकेंद्र ने किया पत्रकारों का सम्मान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हरपालपुर सेवाकेन्द्र द्वारा मीडिया वर्ग के लिए  स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें हरपालपुर नगर के सभी सम्मानीय पत्रकार भाई बंधुओं को आमंत्रित किया गया। हरपालपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के. आशा बहनजी ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया साथ ही दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम में नौगांव सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के. नन्दा बहनजी, मुख्य वक्ता के रूप में पहुँची। उन्होनें अपने वक्तव्य में संस्था का विस्तार से परिचय दिया और बताया की ब्रह्माकुमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य मानवीय जीवन में नौतिक मूल्यों का समावेश करना है। वर्तमान में संस्था 140 देशों में कार्यरत है साथ ही बताया कि हर परिस्थिति में हम खुश और सकारात्मक कैसे रह सकते है।

हरपालपुर सेवाकेन्द्र से बी.के.पूनम बहन ने ‘‘मीडिया श्रेष्ठ समाज का नव निर्माण करने के लिए मुख्य भूमिका निभाता है, इस विषय पर प्रकाश डाला और कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियों पर मीडिया की भूमिका के बारे में जितना कहा जाये उतना कम है। मीडिया कर्मियों में  ईमानदारी, सदाचार, मानवता, सत्यता जैसे गुणों की आवश्यकता है। इन गुणों को मीडिया प्रेम और अंहिसा से बढ़ा सकता है।

अंत में बी.के.आशा बहन ने राजयोग कमेंट्री के द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। नगर के सभी पत्रकारों ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

छतरपुर भ्रमण से पत्रकार भ्राता कुलदीप वर्मा, नई दुनिया से पत्रकार भ्राता पुष्पेंद्र पायक, दैनिक भास्कर से पत्रकार भ्राता संजय तिवारी, शुभ भारत से पत्रकार भ्राता संजीव शुक्ला , ब्यूरो चीफ न्यूज़ लाइव 100, सत्ता सुधार, अनादि टी वी से पत्रकार भ्राता डी.के. कुश्वाहा, दैनिक जागरण

से भ्राता दीपू सोनी, ब्यूरो चीफ दैनिक अमर स्तंभ  से भ्राता शिवम सोनी, चैनल डीएनएन म.प्र., छत्तीसगढ़, उ.प्र., से पत्रकार भ्राता  महेंद्र विश्वकर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार भ्राता दिनेश दीक्षित, पत्रकार भ्राता शिवम साहू, पत्रकार भ्राता रिंकू और नगर के सभी पत्रकार मौजूद रहे साथ ही नगर के वरिष्ठ डॉ कलाम अंसारी, वृहत सहकारी समिति अध्यक्ष बलवान सिंह बुन्देला।

कार्यक्रम में दैनिक भास्कर से पत्रकार भ्राता संजय तिवारी ने कहा यहाँ आने से पहले बहुत भ्रांतियां थी लेकिन आज यहाँ आकर सब दूर हो गईं और संस्था इतना अच्छा समाज के लिए कार्य कर रही है यह जानकर बहुत अच्छा लगा और हम हमेशा संस्था के सहयोगी रहेगें।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भ्राता दिनेश दीक्षित ने कहा ब्रह्माकुमारी आश्रम में आकर हमें एक नई दिशा मिली, एक नया मार्गदर्शन मिला। संस्था के सहयोग के हम हमेशा प्रयासरत रहेगें।

शुभ भारत से पत्रकार भ्राता संजीव शुक्ला ने कहा कि दिन की शुरूआत भगवान की याद से करें तो निश्चित है कि हम सफलता प्राप्त करेगें। इसकी प्रेरणा हमें यहाँ आकर मिली।

अंत में सभी पत्रकार बंधुओं को प्रभु प्रसाद खिलाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next post जीवन को श्रेष्ठ बनाने की तरफ कैदियों का बढ़ा रुझान
Close